UPSC 2022 Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के कई होनहारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। सिविल सेवा के आज जारी हुए परिणामों में बीकानेर की बेटी अनुप्रिया चौधरी ने देशभर में 239वीं रैंक हासिल की है।
अनुप्रिया चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी हैं। जयपुर के रहने वाले अभिजीत यादव ने 440वीं रैंक हासिल की है। वहीं जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने इस परीक्षा में देशभर में 767वीं रैंक हासिल की है।
पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले की बेटी मुदिता शर्मा ने सिविल सर्विस इस परीक्षा में 361वीं रैंक हासिल की है। मुदिता पूर्व में एमबीबीएस MBBS कर चुकी है। नागौर की मैना खुड़खुड़िया ने 613वीं रैंक हासिल की है। दौसा के बापी गांव निवासी रामभजन कुम्हार ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 667वी रैंक हासिल की है। रामभजन वर्तमान में दिल्ली पुलिस में काम कर रहे हैं।
जोधपुर के जयंत आसिया ने इस परीक्षा में 388वीं रैंक हासिल की है। बाड़मेर के आशीष पूनिया ने भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। आशीष पूनिया को 557वीं रैंक मिली है। बाड़मेर के चंद्रप्रकाश ने भी 562वीं रैंक की हासिल है। वहीं बाड़मेर के ही मोहनदान ने 710वीं रैंक हासिल की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gwalior News: निगम परिषद की बैठक में टेंडर पर जमकर हंगामा, सभापति ने पुनर्विचार निरस्त करने के दिए निर्देश
- दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ
- 1, 2 नहीं बिछ गई 8 लाशें: दूषित भोजन ने निगल ली आठ जिंदगी, नजारा देख थर्रा उठा इलाका
- Bihar News: दरभंगा में 2 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण किसान मेला का हुआ उद्घाटन
- सावधान हो जाइए! नेकबैंड फटने से युवक की मौत, बुरी तरह झुलसी सीने और पेट की खाल, जानिए दिल दहला देने वाली घटना