हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की होनहार बेटी वैष्णवी चौरसिया ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा उत्तीर्ण कर संडीला ही नहीं, पूरे हरदोई जिले का नाम रोशन किया है। वैष्णवी संडीला कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग की निवासी हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा
वैष्णवी चौरसिया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बीएससी की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। इससे पहले भी वह दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा पास कर चुकी हैं, जो उनकी प्रतिभा और लगन का प्रमाण है। वैष्णवी के पिता लालचंद्र चौरसिया एलआईसी में अभिकर्ता होने के साथ-साथ पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं, जबकि उनकी मां नीलम चौरसिया भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला में शिक्षिका हैं।
READ MORE : ओ भाई ! बेटी को छोड़ सास पर फिदा हुआ दामाद, मौका पाते ही कर दिया कांड, 5 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपनी सफलता का श्रेय वैष्णवी ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार और शिक्षकों की सामूहिक प्रेरणा और समर्थन का परिणाम है। स्थानीय लोगों और शिक्षण संस्थानों ने भी वैष्णवी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें