नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके लिए प्रोवीजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी. प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है. इससे पहले 2020 फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए.

UPSC ने परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया है, जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 EWS, 251 ओबीसी (OBC), 129 एससी (SC) और 67 एसटी (SC) कैटेगरी से हैं. परीक्षा के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के बाद जारी किए जाएंगे. यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है. इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं. 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर चेक करें.

यूपीएससी परीक्षा पास करने वालों की पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें-  UPSC Result 

क्या है UPSC परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए आईएएस, आईपीएस आईएफएस आदि देश की प्रतिष्ठित सर्विसेज के लिए चयन होता है. इनके अलावा इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस के तहत रेलवे ग्रुप ए और भारतीय डाक सेवा सहित कुछ अन्य सर्विसेज के लिए भी देशभर से कैंडीडेट्स चयनित होते हैं. हर साल IAS, IPS, IRS और IFS ऑफिसर बनने का बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं.

यूपीएससी परीक्षा पास करने वालों की पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें-  UPSC Result