रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के पूर्व छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सोमवार को सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. संस्थान के मेधावी 8 पूर्व छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
बता दें कि, UPSC परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के अक्षय पिल्ले (मैकेनिकल 2017) एआईआर-51 की शानदार रैंक हासिल की. इसके साथ ही प्रखर चंद्राकर (इलेक्ट्रिकल-2017) एआईआर-102, मयंक दुबे (सिविल-2016) एआईआर-147, पूजा साहू (बायोमेडिकल-2018) एआईआर-199, दिव्यंजलि जायसवाल (मैकेनिकल-2018) एआईआर- 216, आकाश श्रीश्रीमल (सिविल- 2019) एआईआर-316, आकाश कुमार शुक्ला ( माईनिंग-2015) एआईआर-390 रंजीत कुमार (मेटलार्जि-2018) एआईआर-574 ने इस परीक्षा मैं बाजी मारी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें