दिल्ली। यूपीएससी एग्जाम 2016 के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं. इस बार कुल 1099 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया है जबकि अनमोल सिंह बेदी को दूसरा स्थान मिला है. गोपाल कृष्णण रोनानकी को तीसरा स्थान मिला है

नंदिनी, UPSC 2016 टॉपर

दंतेवाड़ा की नम्रता 99वें स्थान पर 

छत्तीगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता जैन प्रथम 100 में जगह बनाने में कामयाब हुई है. उन्हे 99वां स्थान मिला है.ये परिणाम 2016 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च 2017 में हुए इंटव्यूह के आधार पर घोषित किए गए हैं.

पहले दस टॉपर में 4 महिलाएं शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हज़ार लोगों ने प्री के लिए  रजिस्ट्रेशन कराया था.

रमन ने कहा

नम्रता जैन

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि नम्रता ने उनका सपना पूरा किया है। उन्होंने कोरिया से नम्रता को बधाई दी है। 

देखे नतीजे ( नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे )

FR_CSM_2016_Engl