एनके भटेले/धर्मेंद्र यादव, भिंड/सिहोर। UPSC ने सिविल सर्विसेस- 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। यूपीएससी परीक्षा में एमपी की बेटियों ने एक बार फिर से परचम लहराया है। भिंड की मिनी शुक्ला ने 96वीं रैंक हासिल की है। वहीं सीहोर की बेटी सोनाली को 187वीं रैंक मिली है। बेटी की सफलता से दोनों परिवारों में खुशी का आलम है। अपनी सफलता पर परिवार के लोगों को मिठाई से मुंह मीठा कर खुशियां मनाई।

हिम्मत नहीं हारी तो मिली कामयाबी: आयुष ने UPSC में पांचवें प्रयास में हासिल की सफलता, 10 से 12 घंटे रोज करता था पढ़ाई

भिण्ड जिले के मेहगांव कस्बे में रहने वाले कृष्ण कांत शुक्ला की बेटियों ने पूरे चम्बल अंचल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी बड़ी बेटी तो 2019 में ही IPS अफ़सर बन चुकी थी। अब छोटी बेटी मिनी शुक्ला ने भी UPSC फ़ाइट कर 96वीं रैंक हासिल कर ली है। मिनी शुक्ला की मेहनत है की उनका IAS बनना लगभग तय है। भिंड की बेटी ने चम्बल का नाम रोशन कर दिया।

घर में रहकर की पढ़ाई से हासिल की सफलता
मिनी शुक्ला के पिता एडवोकेट कृष्णकान्त शुक्ला ने बताया कि मिनी शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए उसने काफ़ी मेहनत की है। शिक्षा की बात करते हुए उन्होंने बताया की मिनी की स्कूली पढ़ाई ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 5 में हुई। इसके बाद उसने ग्वालियर की एमटी यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स किया। यूपीएससी की तैयारी के लिए उसने अलग किसी शहर में न जाते हुए घर पर ही रहकर पढ़ाई की और यूपीएससी क्रेक कर लिया।

धार की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान: बिना कोचिंग के क्लियर किया यूपीएससी, पढ़िए सफलता की कहानी

खून में है देश सेवा, पूरे परिवार का अहम योगदान
शुक्ला परिवार में मिनी अकेली ही होनहार बेटी नही है कृष्णकांत शुक्ला ने बताया उनकी बड़ी बेटी प्रियंका भी 2019 में यूपीएससी पास कर चुकी है। वर्तमान में IPS अधिकारी हैं। उनके बेटे यज्ञ शुक्ला भी हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। इतना ही नही कृष्णकांत के पिता और प्रियंका और मिनी के दादाजी श्याम शुक्ला मप्र पुलिस में ADG रह चुके हैं। उनके भी पिता बाबूराम शुक्ला स्वतंत्रता सेनानी थे।

UPSC 2021: उज्जैन की ऐश्वर्या वर्मा ने हासिल की चौथी रैंक, CM शिवराज ने दी बधाई, देखिए MP के बाकी जिलों में किसे कौन सा रैंक मिला ?

पहले अटेम्प्ट में 9 नम्बर से चूकीं थी, दूसरे में क्रेक किया
पिता कृष्णकांत शुक्ला के मुताबिक़ मिनी का यूपीएससी का यह दूसरा अटेम्प्ट था। इसमें उनकी 96 वीं रैंक आई। पहले अटेम्प्ट में वे 9 अंकों की कमी से उनका सिलेक्शन रह गया था। अपनी बेटी की इस उपलब्धि के लिए वे घर में विराज़मान भगवान राधा रमण और अपने दादा-दादी को श्रेय देते हैं।साथ ही कहते हैं की भिण्ड मुरैना का नाम डकैतों के लिए बदनाम रहा है ऐसे में हर माता-पिता अपने बच्चों को इतना लाइक बनाए कि भिण्ड मुरैना से बदनामी का दाग धुल सके। बता दें कि मिनी शुक्ला फ़िलहाल जबलपुर में हैं और जल्द वापिस भिण्ड लौटेंगी, पूरा परिवार अपनी बिटिया का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।

20 लाख दहेज के लिए निगम उपायुक्त ने बहू दी यातनाएं: मारपीट के साथ भूखा रखा, कमरे की बिजली बंद की, पूरे परिवार पर FIR दर्ज

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021(UPSC CSE 2021 Result) के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी, जिसमे एमपी के सीहोर जिले के ग्राम पालखेड़ी की रहने वाली  सोनाली परमार का चयन हुआ, सोनाली को 187 रैंक मिली है। डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद परमार असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर पत्नी अर्चना परमार असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर की बेटी सोनाली परमार का चयन यूपीएससी के लिए हुआ है।

VIDEO: 7 साल के बच्चे ने संभाली ट्रैफिक कमान, Dancing cop के नाम से मशहूर Traffic police के आरक्षक रंजीत सिंह के साथ संभाली व्यवस्था, लोगों को यातायात के नियम भी समझाए

सोनाली ने बताया कि इसका श्रेय अपने पिता-माता और दोस्तों को देना चाहेंगी। सभी ने उनको बहुत स्पोर्ट किया है। युवाओं को संदेश देना चाहती हैं मेहनत करके आगे आएं, सफलता जरूर मिलेगी। राकेश राय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और उनके परिजन ने कहा की हमारे जिले का नाम देश भर में रोशन हुआ है हमारे यंहा की बेटी सोनाली परमार का यूपी एससी के लिए चयन हुआ है उनकी 187 रैंक आई है।

मंदसौर के सौरभ को 471वीं रैंक

प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर के सौरभ बैलानी ने भी बनाई यूपीएससी में जगह बनाई है। सौरभ बैलानी ने यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में 471वीं रैंक की हासिल की है। आईआईटी पास आउट सौरभ बैलानी वर्तमान में मुंबई में आरबीआई में मैनेजर हैं। जॉब करने के साथ बिना कोचिंग के ही 5-6 घंटे पढ़ाई कर सौरभ ने यूपीएससी क्रैक किया है।

दरिंदगी: युवक को जमीन पर लिटाकर जानवरों की तरह पीटा, लात से मुंह को दबाया, डंडे से की बेदम पिटाई, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus