दिल्ली. सरकार सइबर सिक्योरिटी के लाख दावे करे लेकिन हैकरों ने बता दिया कि उनकी पहुंच संवेदनशील सरकारी वेबसाइटों तक है. बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग यानि कि यूपीएससी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया.

हैकरों ने वेबसाइट हैक करने के साथ ही यूपीएससी के होमपेज पर मशहूर कार्टून पात्र डोरेमान की फोटो पोस्ट कर दी. काफी मशक्कत के बाद वेबसाइट को हैकरों के चंगुल से आजाद कराया जा सका. दरअसल ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने सबसे पहले इस बात की जानकारी साझा करना शुरु किया कि यूपीएससी की वेबसाइट हैक कर ली गई है.

जिसमें कि डोरेमान की फोटो लगे होने के साथ-साथ लिखा था कि, डोरेमान पिक द काल. गौरतलब है कि यूपीएससी केंद्रीय सेवाओं औऱ आईएएस औऱ आईपीएस जैसी बेहद महत्वपूर्ण सिविल सर्विस एग्जाम आयोजित कराती है. इसकी वेबसाइट की देखभाल औऱ सुरक्षा संबंधी सारा काम नेशनल इनफारमेशन सेंटर यानि कि एनआईसी करती है. खास बात ये है कि हैकर इससे पहले सुप्रीम कोर्ट औऱ डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक कर चुके हैं. वैसे यूपीएससी वेबसाइट हैक होने से सरकारी एजेंसियों के माथे पर पसीना आ गया.

आधार साफ्टवेयर हैक करने का किया दावा  

आधार की सुरक्षा को लेकर देश में लंबे समय से बहस चल रही है. एक वेबसाइट में दावा किया गया कि आधार कार्ड का साफ्टवेयर हैक किया जा चुका है औऱ देश के एक अरब लोगों की निजी जानकारी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आधार के साफ्टवेयर में ऐसी कमी है जिसके चलते इसे एक साफ्टवेयर के जरिए कहीं से भी असली आधार कार्ड तैयार किया जा सकता है.

रिपोर्ट में बताया गया कि सिर्फ 2500 रुपये में साफ्टेयर उपलब्ध है. इस साफ्टवेयर की मदद से आधार के सिक्योरिटी फीचर को बंद किया जा सकता है औऱ नया आधार तैयार किया जा सकता है. अब, इस मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है.

कुल मिलाकर आज पूरा दिन हैकरों के नाम रहा औऱ उन्होंने अपने कारनामों से सरकार की नाक में दम कर दिया.