लखनऊ. आलमबाग क्षेत्र में पुलिस की पूछताछ से तंग आकर ई-रिक्शा चालक राजेश जायसवाल (उम्र 45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को उसका शव राजेन्द्रनगर स्थित घर में पंखे के कुंडे से लटका मिला. खुदकुशी के पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें बच्चों के खुश रहने की बात कही है.

संतोष के मुताबिक छोटे भाई राजेश जायसवाल का पत्नी पिंकी से दो वर्ष से विवाद चल रहा था. पिंकी तब से दोनों बच्चों काजल (16) व कुनाल (12) को लेकर आलमबाग के भिलावा स्थित मायके में रह रही हैं. पिंकी ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. दो माह पहले केस खारिज हो गया था. दो माह पहले पिंकी ने राजेश के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में मारपीट और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. आलमबाग पुलिस बार-बार उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाकर परेशान करती थी.

इसे भी पढ़ें – UP News : बेटे ने फावड़े से काटकर पिता को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया, आरोपी फरार

शुक्रवार को राजेश को आलमबाग पुलिस ने कोतवाली बुलाया था. शाम को थाने से लौटने के बाद से वह काफी परेशान था. शनिवार सुबह घर में मां पार्वती व राजेश था. करीब 9 बजे उसने मां को नीचे भेज दिया. करीब 10 बजे पड़ोसी फारुख काम से घर आया था. कई आवाज देने के बाद भी राजेश ने कोई जवाब नहीं दिया. फारुख ने रोशनदान से झांक कर देखा तो वह पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक