भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कल से उपवास पर बैठने का फैसला किया है. उनका उपवास अनिश्चितकालीन होगा. तमाम मंत्री, विधायक और अधिकारी उनके साथ मैदान पर रहेंगे. शिवराज ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वे वल्लभ भवन में नहीं बल्कि दशहरे मैदान में बैठेंगे और किसानों से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन से वे काफी व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन अराजक हो गया है. सरकार सख्ती से अराजक तत्वों से निपटेंगी. वे किसान हैं किसानों की समस्याओं को समझते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के हाथ में पत्थर देकर कुछ लोगों ने आंदोलन को भड़काया है.