नितिन नामदेव, रायपुर। वाट्सएप ग्रुप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों के भिड़ंत पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने इसे कांग्रेस के विभाजन का संकेत बताते हुए कहा कि एक तरफ टीएस बाबा, एक तरफ बघेल और एक तरफ चरण दास महंत हैं. कांग्रेस कई गुटों में बंटी है. ये कब क्या बोल दें, कोई ठिकाना नहीं है. न जाने अभी 3 साल में और क्या-क्या बोलेंगे.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: पुलिस कमिश्नरेट (1)… सिक्के के दो पहलू (2)… विदाई… आंखों का महत्व… सिर्फ आंकड़ा… – आशीष तिवारी

वहीं ‘जी राम जी’ (मनरेगा) को लेकर कांग्रेस के चरणबद्ध प्रदर्शन पर पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मनरेगा का केवल नाम परिवर्तन हुआ है. जितना काम पहले आता था, उससे सवा गुना काम ज्यादा मिला रहा है. महात्मा गांधी ने प्राण छोड़ते समय भी ‘हे राम’ कहा था. विरोध करने वाले राम को नहीं मान रहे तो गांधी को क्या मानेंगे?

भाजपा विधायक ने ‘जी राम जी’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं हैं. जो “ठल्हा” घूमते रहते हैं, वो ऐसे बाते करते हैं. उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

वहीं साय सरकार के मंत्रियों के ओएसडी को हटाए जाने को कांग्रेस द्वारा पैसों की लड़ाई बताए जाने पर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जो काम ठीक नहीं करेगा, सरकार के काम पर लापवाही करेगा, उसे हटा दिया जाएगा. हमारे 2 साल में कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं आया. लेकिन पिछले 5 साल 3500 सौ करोड़ का शराब घोटाला हुआ. कहीं भी भ्रष्टाचार का है, तो शिकायत करे, कार्रवाई होगी.