रोहित कश्यप,मुंगेली। निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम चुका है. आखिरी दिन प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार खत्म होने के पहले का एक अनोखा वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हाथ में बीजेपी का झंड़ा रखी हुई है और प्रचार कांग्रेस का करती नजर आ रही है. यह मजेदार वीडियो मुंगेली जिले के नगर पालिका क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड का है.

बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार करने महिलाओं की भीड़ रैली के माध्यम से डोर टू डोर लोगों से जन सम्पर्क करने निकली थी. जिसमें शामिल एक महिला जो कि हाथ में भाजपा का बैनर लेकर चल तो रही है, मगर पंजा छाप जिंदाबाद के नारे लगा रही है. इस पूरे अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर भी तरह-तरह की लोग चुटकी भी ले रहे हैं. कुछ लोग जहाँ यह कह रहे हैं भाड़े के लोगों से प्रचार करने का प्रतिफल है. इसके अलावा कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रचार करने वाले वालों के रेट मुंगेली में 200 से शुरू है. तो कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि किराए के प्रचारकों की स्थिति ये है कि ये लोग सुबह भाजपा के साथ दिखाई देते है तो वही लोग शाम कांग्रेस के प्रचार करते नजर आते है. हालांकि जो भी हो मगर इस वीडियो देखकर लोग मजे जरूर ले रहे हैं.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होना है और 24 दिसंबर नतीजे आएंगे. जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है. वहीं 19 दिसंबर की 12 बजे से सार्वजनिक प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गई है. हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे.