रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में औसत 55 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. आयोग द्वारा दोपहर 1 बजे तक जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में औसत 33.89 फीसदी मतदान हो चुका है. आंकड़े के मुताबिक बिलासपुर संभाग के मतदाता मतदान के प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं, संभाग में दोपहर 1 बजे तक 20.66 प्रतिशत ही मतदान किया गया.

वहीं मतदान को लेकर दुर्ग संभाग के मतदाता कमोबेश ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, यहां दोपहर 1 बजे तक सर्वाधिक 43.34 प्रतिशत तक वोट डाले गए. इधर बस्तर संभाग के मतदाता प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 40.81 प्रतिशत तक मतदान किया. जबकि राजधानी रायपुर में दोपहर 1 बजे तक 39.42 प्रतिशत और सरगुजा में 38.17 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

इधर अगर मतदान को लेकर महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच तुलना करें तो पांचों सभाग में बिलासपुर और रायपुर संभाग में महिला मतदाता पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा ज्यादा जागरुक नजर आ रही है. तो सरगुजा और बस्तर संभाग में पुरुष मतदाता अपने मताधिकार के प्रति ज्यादा जागरुक नजर आए. वहीं दुर्ग संभाग में महिला और पुरुष मतदाताओं दोनों ही अपने मताधिकार के लिए ज्यादा गभीर नजर आए यहां दोनों का प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक लगभग बराबर रहा.

देखिये सूची