हेमंत शर्मा, सत्यपाल राजपूत, शिवम मिश्रा, रायपुर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा. और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तारीख का ऐलान होने के बाद से मोहल्ले में चुनावी शोरगुल शुरू हो गई है. लोग अपने पार्षद के कामों का आकलन कर रहे हैं. वार्ड की समस्याएं कितनी सुधरी है और कितनी सुधार की गुजाइंश है, इस पर लोग चर्चा शुरू कर दिये हैं. उम्मीदवार भी वार्ड के विकास को लेकर रणनीति बनाने में लग गए हैं. इन्हीं सब मुद्दों को जानने स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम नगरी निकाय चुनाव विशेष कार्यक्रम “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” लेकर आया है. हमारे रिपोर्टर वार्डों में घूमकर वहां की समस्याएं और उम्मीदें सामने लाएंगे. हमारी टीम राजधानी रायपुर के वार्ड 18, 66, और 20 में गई और वहां के लोगों की राय जानने की कोशिश की.
देखिये वीडियो लोगों ने क्या कहा-