सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव का एलान होते ही रायपुर कलेक्टर ने बैठक ली. नगरीय निकाय निर्वाचन बिरगांव और गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन है. नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा है.

बिरगांव नगर निगम के आयुक्त को मतदान के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी करने करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए. कलेक्टर सौरभ कुमार ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली.

उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन बिरगांव एवं गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन की तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन के संबंध में अधिकारियों को दी गई. जिम्मेदारी के संबंध में कहा कि सभी अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें, ताकि निर्वाचन कार्य उत्कृष्ट तरीके से संपन्न किया जा सकें.

कलेक्टर ने अधिकारियों से उनको सौपी गयी जिम्मेदारी के संबंध में भी चर्चा की. स्वीप गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा. उन्होंने बिरगांव नगर निगम के आयुक्त को मतदान के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा. उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला