लक्षिका साहू, रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्षद उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा से पहले निवृतमान महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद के लिए नामांकन भर दिया है. एजाज ढेबर ने गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और शक्ति प्रदर्शन करते हुए ऑटो पर सवार होकर नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे थे.

बता दें, जिला कांग्रेस कमेटी ने भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद पद के लिए एजाज ढेबर का नाम सिंगल पैनल में भेजा था. वहीं आज पार्षद पदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले उन्होंने नामांकन भर दिया है.