सत्या राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत रायपुर नगर निगम में हुए मतदान की मतगणना 15 फरवरी को होगी. सुबह 9 बजे से सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होगी, इसके बाद साढ़े 9 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतगणना की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 104 टेबल लगाए गए हैं, वहीं पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल निर्धारित किए गए हैं. वहीं मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. CCTV कैमरे के जरिए पूरे मतगणना स्थल की निगरानी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जानकारी दी कि मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. स्ट्रांग रूम का सील राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाएगा. प्रत्याशी और उनके एजेंट ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे, आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. निर्वाचन की किसी प्रक्रिया में विधिक प्रावधानों और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन के लिए निर्देश दिया गया है. EDB की गणना रिटर्निंग अधिकारी के टेबल पर की जाएगी.

गणना सबसे पहले महापौर अध्यक्ष पद के लिए और उसके बाद क्रमशः वार्डवार की जाएगी. जिस पद वार्ड के मतपत्र खोले जा रहे हों उसके अभ्यर्थियों या अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सारी कार्रवाई होगी. सभी मतदान केंद्रों की मतगणना एक ही टेबल पर होगी. मतदान केंद्रों की संख्या अधिक होने पर आयोग की अनुमति से अधिकतम दो टेबल लगाये जा सकते हैं. एक-एक कर मतदान केंद्रवार ही मतगणना होगी न कि सभी मशीनें एक साथ गणना में शामिल कर ली जाएगी. किसी मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान मशीन बदली गयी हो तो उस केंद्र की सभी मशीनें एक ही चक्र में गिनी जाएगी.

मतगणना स्थल का एसएसपी, निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तथा जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. जिससे प्रक्रिया तेजी से और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके. इस दौरान मीडिया सेंटर, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया गया. मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर तथा आरओ कीर्तिमान सिंह राठौर, एडीएम देवेंद्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे.