रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार स्थल में वोटों की काउंटिंग जारी है. सबसे पहले कर्तव्यों की गिनती यहां हो रही है. निगम के 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होना है. रायपुर निगम को 8 जोनों में बांटा गया है. स्ट्रांग रूम में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हर वार्ड के लिए 2-2 टेबल बनाए गए हैं. अब कुछ ही देर में शुरुआती रूझान भी सामने आने लगेंगे.
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने अभिकर्ताओं और उनके एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की सील खोला. उसके बाद मतपेटियां बाहर निकाल कर काउंटिंग हाल तक पहुंचाई गई.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ताओं को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए हैं आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि गणना का कार्य बड़ी सावधानी से किया जाए और इस कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए.
बता दें कि 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया गया. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसके लिए 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है.