रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज चुनाव अभियान समिति और चुनाव घोषणा-पत्र समिति की घोषणा कर दी है. चुनाव अभियान समिति में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत कुल 45 सदस्य शामिल किये गए हैं.चुनाव घोषणा पत्र समिति में मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत 21 सदस्य हैं.

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दोनों समिति का ऐलान कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद किया. पुनिया ने बताया कि वार्ड समिति, वार्ड कमेटी से जिला चयन समिति से नाम आने के बाद चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.

हर जगह से एक नाम हो ये कोशिश होगी. कुछ जगहों पर ज़िला समिति की बैठक परसों भी हो सकती है. पुनिया ने कहा कि जिला समिति एक-एक नाम ही दें. इस बार चुनाव प्रचार और घोषणा पत्र के लिए कमेटी बनाई है. इससे बेहतर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे. पिछली बार हम सत्ता में नहीं थे कांग्रेस द्वारा जो कार्य किये गए, उसी की बदौलत कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी. भाजपा का कही दिखाई नहीं देगा.

देखिये चुनाव अभियान समिति के सदस्यों का नाम-

देखिये चुनाव घोषणा-पत्र समिति के सदस्यों का नाम-