रायपुर। प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. पहले डाक मत पत्र की गिनती हुई. इसके बाद बैलेट पेपर की गिनती भी जारी है. शुरुआती रुझान की बात करें तो सभी जगह से कांग्रेस आगे चल रही है. कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी बढ़त बनाए हुए हैं.

राज्य गठन के बाद पहली बार EVM की जगह बैलेट पेपरों मतदान हुआ है. बैलेट पेपर की गिनती शुरु होते ही शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है. कुछ पर बीजेपी तो कुछ पर निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं.

बता दें कि 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसके लिए 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है.