भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार काे नाम वापसी की समय सीमा खत्म हाे गई। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों का नाम स्पष्ट हो गया। प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। इंदौर में सबसे अधिक 19 प्रदत्याशी महपौर के लिए किस्मत अजमाएंगे। वहीं जबलपुर में 11 उम्मीदवार महापौर के लिए मैदान में उतरेंगे। नाम वापसी के अंतिम दिन जबलपुर में महापौर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। भोपाल में महापौर पद के 8 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। ग्वालियर और रतलाम में मेयर पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी के साथ ही देवास में 6, उज्जैन में 5, रीवा में 13 और सतना में 9 कैंडिडेट महापौर पद के लिए मैदान में उतरेंगे।
वहीं नाम वापसी के अंतिम दिन सतना और खंडवा से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई। सतना में बीजेपी के बागी मनसुख पटेल ने नाम वापस ले लिया। साथ ही खंडवा में बीजेपी ने बागी महापौर प्रत्याशी 69 वर्षीय कमला ठाकुर का भी नामांकन वापस ले लिया। हालांकि नामांकन वापसी के बाद बाहर निकलीं कमला रो पड़ीं। जबकि सागर में आप पार्टी के डमी कैंडिडेट ने नाम वापस लिया। इधऱ जबलपुर में शिवसेना और AAP के उम्मीदवार मैदान से बाहर हो गए।
भाजपा को झटकाः पूर्व जिला महामंत्रियों सहित 40 से अधिक भाजपाइयों ने छोड़ा बीजेपी, हटा ब्लॉक में भी 2 दर्जन से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा
भोपाल में 12 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन भरा था
नाम वापसी की तिथि खत्म होने के साथ ही भोपाल नगर निगम में महापौर पद के 8 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी से मालती राय और कांग्रेस की विभा पटेल के बीच सीधी टक्कर होगी। इन दोनों के अलावे बसपा से प्रिया मकवाना, जनता दल (यूनाइटेड) की मंजू यादव, जय लोक पार्टी की संगीता प्रजापति, निर्दलीय लेखा जायसवाल, रईसा बेगम मलिक और सीमा नाथ भी महापौर की दौर में शामिल हैं। रईसा मलिक ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा था, लेकिन उन्हें पार्टी ने मेंडेड नहीं दिया। इस कारण वे निर्दलीय हो गई हैं। दरअसल 18 जून को दोपहर 3 बजे तक कुल 12 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन भरा था। इनमें से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट रानी विश्वकर्मा ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था। वहीं, बीजेपी से नॉमिनेशन भरने वाली मंजू दायमा, कांग्रेस से नॉमिनेशन भरने वाली ज्योति मांडलिक ने भी नामांकन वापस ले चुके हैं।
इंदौर में 17 बार चुनाव हार चुके और परमानंद तोलानी भी मैदान में
इंदौर नगर निगम में महापौर पद के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। यह प्रदेश के किसाी भी नगर निगम में सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या है। इनमें भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावे आप के कमल कुमार गुप्ता, एनसीपी के कुलदीप पवार, बाबुलाल सुखराम (निर्दलीय), डॉ. संजय बिंदल, (निर्दलीय), नासिर मोहम्मद सहित सभी 19 प्रत्याशी हैं। 17 बार चुनाव हार चुके और परमानंद तोलानी इस बार भी मैदान में डटे हुए हैं।
जबलपुर में महापौर पद के 11 प्रत्याशी मैदान में
जबलपुर नगर निगम में 11 उम्मीदवार महापौर के लिए मैदान में उतरेंगे। नाम वापसी के अंतिम दिन जबलपुर में महापौर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, जिसमें शिवसेना के ठानेश्वर महावर, आम आदमी पार्टी के रईस वली, बहुजन समाज पार्टी के राकेश समुंद्रे व निर्दलीय नकुल गुप्ता शामिल हैं। अब 11 उम्मीदवार महापौर के लिए मैदान में हैं। डॉ. जितेंद्र जामदार (भाजपा), जगत बहादुर सिंह (कांग्रेस), लखन अहिरवार (बहुजन समाज पार्टी), इंद्रकुमार – निर्दलीय, रश्मि पोर्ते – (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), शशि स्टैला – निर्दलीय, सचिन गुप्ता – (स्मार्ट इंडियन पार्टी), , राजेश सेन – निर्दलीय, भूपेंद्र मेहरा – निर्दलीय, राजकुमार त्रिपाठी – निर्दलीय, विनोद कुमार – जनता दल (यू) चुनाव मैदान में हैं।
ग्वालियर में महापौर के लिए 7 वीरांगना मैदान में
ग्वालियर नगर निगम में महापौर पद के लिए 7 महिलाएं मैदान में हैं। जिनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। इनमें भाजपा से सुमन शर्मा, कांग्रेस से डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, आम आदमी पार्टी से रूचि गुप्ता, बहुजन से सुनीता गौतम, अन्य दलों से सुनीता पाल, विद्याबाई पत्नी खेमराज, हेमलता पत्नी मुकेश सोनी मैदान में हैं। जबकि पांच महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस ले चुके हैं।
उज्जैन में 5 प्रत्याशी मैदान में
उज्जैन महापौर पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें बीजेपी के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच सीधी लड़ाई देखने के मिल सकती है। इन दोनों पार्टियों के अलावा आप, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय से एक उम्मीदवार भी खड़ा है। वहीं कांग्रेस की ओर से वार्ड पार्षद के लिए 150 से ज्यादा दावेदारों ने अंतिम दिन नाम वापस ले लिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है। इधर, बीजेपी की बात करें तो 50 से अधिक दावेदारों ने नाम वापस लिए। हालांकि वार्ड क्रमांक- 42 से राधेश्याम वर्मा और वार्ड क्रमांक 53 से बीजेपी कार्यकर्ता ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
खंडवा में मैदान में महापौर के कुल 5 प्रत्याशी
खंडवा में महापौर पद के दो उम्मीदवारों ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। अब मैदान में महापौर के कुल 5 प्रत्याशी हैं। कांग्रेस की आशा मिश्रा और बीजेपी की अमृता यादव के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है। बीजेपी ने पेंशनर्स संघ की प्रत्याशी 69 वर्षीय कमला ठाकुर से नामांकन वापसी कराया। हालांकि नामांकन वापसी के बाद बाहर निकलीं कमला रो पड़ीं।खंडवा महापौर पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन जमा किए थे। इनमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नाम आज वापस ले लिए है। अब मैदान में कुल 5 महापौर प्रत्याशी हैं। जिनके बीच महापौर पद को लेकर मुकाबला होना है। नाम उठाने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी शमीम जाकिर और कमला ठाकुर के नाम है। कमला ठाकुर पेंशनर पार्टी की ओर से अपना नामांकन जमा किया था। वहीं शमीम जाकिर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर अपना नामांकन दाखिल किया था। वही बीजेपी के 13 बागियों ने पार्टी के समर्थन में अपना नाम वापस लिया, तो वही तीन कांग्रेस से बागियों ने अपना नाम वापस लिया।खंडवा में अब सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस की ओर से आशा मिश्रा विश्वकर्मा और बीजेपी की ओर से अमृता अमर यादव मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर आमने सामने है। लेकिन, इन्हीं के बीच एमआईएमआईएम के प्रत्याशी कनीज बी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना सोनी भी दमखम के साथ चुनावी मैदान में है।
छिंदवाड़ा में 10 उम्मीदवार मैदान में
छिंदवाड़ा ने निगम चुनाव की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। नाम वापसी के दौरान कांग्रेस ने महापौर पद के हुए नामांकन दाखिल करने वाले गुरु प्रसाद धुर्वे, राघवेंद्र शाह, संजय परतेती को मना लिया। अब कांग्रेस की ओर से सिर्फ अधिकृत उम्मीदवार विक्रम अहाके ही मैदान में हैं। भाजपा अपने बागी जितेंद्र शाह को मनाने में असफल रही। भाजपा के अनंत धुर्वे को कांग्रेस के साथ अपने ही साथी शाह से भी लड़ना होगा। छिंदवाड़ा निगम में महापौर के लिए 10 उम्मीदवार बचे हुए हैं।
सागर में 8 उम्मीदवार मैदान में
सागर में नाम वापसी के बाद सागर नगर निगम में महापौर पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में है। भाजपा के संगीता तिवारी और कांग्रेस के निधि जैन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इन दोनोंस के अलावे आम आदमी पार्टी के सावित्री, गीता कुशवाहा निर्दलीय, उषा सोनी महापौर पद के मुकाबले में अपनी किस्मत अजमाएंगे। इसमें आप पार्टी की दावेदार रश्मि ने अंतिम दिन नामांकन वापस ले लिया।
रतलाम नगर निगम में महापौर पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान
भाजपा के प्रहलाद पटेल, कांग्रेस के मयंक जाट, आम आदमी पार्टी के अनवर खान, समाजवादी पार्टी की आफरीन खान, नेशनलिस्ट पार्टी के जहीरूद्दीन और भाजपा के बागी उम्मीदवार अरुण राव महापौर पद के मुकाबले में बचे हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस के राजीव रावत और प्रकाश प्रभु राठौड़ ने महापौर पद से नामांकन वापस ले लिया। भाजपा से भी अशोक पोरवाल और सीमा टांक ने शहर विधायक और जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नाम वापस ले लिया।
रीवा में महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में
नाम वापसी के आखिरी दिन बहुजन समाज पार्टी के रामानुज सोंधिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी के साथ ही 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अजय मिश्रा बाबा( कांग्रेस), धनंजय सिंह (निर्दलीय), प्रबोध व्यास (भाजपा), श्रीकृष्ण गुप्ता( शिवसेना), नूरुल हसन( निर्दलीय), शैलेन्द्र कुमार सोनी( निर्दलीय), दीपक सिंह(आम आदमी पार्टी), जय प्रकाश( बहुजन समाज पार्टी), चिकित्सामणि गुप्ता( समाजवादी पार्टी), देवेन्द्र शुक्ला( निर्दलीय), प्रेमनाथ जायसवाल( निर्दलीय), रामचरण शुक्ला (निर्दलीय) और अब्दुल वफाती अंसारी (निर्दलीय) चुनाव लड़ रहे हैं।
कटनी में 12 प्रत्याशी मैदान में
कटनी नगर निगम चुनाव में महापौर के पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 22 जून को दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद मैदान में महापौर पद के 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी उषा पांडेय और एक अन्य ने नामांकन वापस ले लिया है। महापौर पद के लिए भाजपा से ज्योति बिना दीक्षित, कांग्रेस से श्रेहा रौनक खंडेलवाल, आम आदमी पार्टी से शशि प्रभा तिवारी, बहुजन समाजवादी पार्टी से अंजलि, समाजवादी पार्टी से अनीता सहित निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों ने प्रीति संजय सूरी, अंकिता, साजिदा बी, नसीम खान, सूफिया खान, शमीमा बेगम, मंजूषा गौतम का नाम शामिल हैं।
सतना में देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला
सतना नगर पालिक निगम के महापौर पद के लिए भाजपा के बागी मनसुख और बसपा के डमी कैंडिडेट गेंदलाल ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपने पर्चे वापस ले लिया। इन दोनों के नाम वापस लेने के बाद अब सतना नगर निगम के महापौर पद की चुनावी लड़ाई में 9 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं हैं। सतना संग्राम में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने जहां संघीय चेहरा योगेश ताम्रकार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सतना विधयाक सिद्धार्थ कुशवाहा पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में बीएसपी ने कोंग्रेस से बागी हुए कद्दावर नेता सईद अहमद पर दाव खेलकर कांग्रेस प्रत्यासी का मिजाज बिगाड़ दिया है। बसपा से सईद अहमद, आप से बीके विश्वकर्मा, सपा से बृजेश यादव,जदयू से रवीना, शिव सेना से अरुण कुमार और निर्दलीय रविशंकर मैदान में बचे हैं। एक और निर्दलीय संतोष भी महापौर पद के प्रत्याशी हैं। अब देखना काबिले गौर होगा कि तिकोनिय मुकाबले में जनता का ऊंट किस करवट बैठता है।
मुरैना में 6 प्रत्याशी मैदान में
मुरैना में मेयर पद के नाम वापसी के आखिरी दिन एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी आरती पत्नी संजय ने नाम वापस लिया। इसके बाद कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैँ। मुख्य मुकाबला भाजपा की मीना जाटव और कांग्रेस की शारदा सोलंकी के बीच है।
सिंगरौली में 12 प्रत्याशी मैदान में
सिंगरौली से नगर निगम महापौर और पार्षद के लिए अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। महापौर के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुकाबला भाजपा के चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा और कांग्रेस के अरविंद चंदेल के बीच रहेगा।
बुरहानुपर में 7 पत्याशी महौपार की रेस में
बुरहानपुर में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। महापौर के लिए 7 प्रत्याशी रेस में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। यहां पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिलेगा। नगर के 48 वार्डों के लिए 336 दावेदारों ने नामांकन जमा किए थे। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव में खड़े 8 निर्दलीयों ने फार्म वापस उठा लिए। वहीं, कांगेस से 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने फार्म वापस ले लिया।
देवास नगर निगम में 6 दावेदार
भाजपा की गीता अग्रवाल, कांग्रेस की विनोदिनी व्यास, आम आदमी पार्टी से चाना ज्ञानेश, बहुजन समाज पार्टी से निकिता सूर्यवंशी, निर्दलीय मनीषा दीपक चौधरी, निर्दलीय जुबेदा बी मैदान में हैं। हालांकि आशा दिलीप बांगर ने अपना नाम वापस ले लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक