सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्दी ही नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। चुनावों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के बाद सरकार चाहती है कि नगरीय निकाय चुनाव जल्दी हो।
नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार ने भू अधिकार के तहत पट्टे देने की योजना बनाई है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है, शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के पात्र लोगो को भू अधिकार के तहत पट्टे देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसके पास अपना भूखंड नहीं होगा। इसके दो लाभ होंगे कि पहला तो मध्यप्रदेश में अब कोई आवास ओर भूखंड हीन नहीं रहेगा।