रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में 1 नगरपालिका व 3 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस बीच महिलांग परिवार ने मतदान को लेकर एक बड़ा मिसाल पेश किया. दरअसल, मुंगेली नगरपालिका के राजेन्द्र वार्ड निवासी हृदय महिलांग की मां कांति महिलांग की मौत आज लंबी बीमारी की वजह से हो गया. इधर राज्य सहित मुंगेली जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा था. ऐसे में इस परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार से पहले मतदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए पहल किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पुत्र हृदय ने किया और अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे.
परिजन एवं पड़ोसियों से भी अपील की है कि अंतिम संस्कार से पहले अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर पहले मतदान करे, उसके बाद फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसके बाद दुखी मन से हृदय महिलांग ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर बी आरसाव परिसर में बनाये गए मतदान केंद्र में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.
विचलित मन व दुःखद परिस्थिति के बावजूद महिलांग परिवार की ओर से मतदान के प्रति जागरूकता देखकर शोकित परिवार के प्रति लोग एक ओर जहां संवेदना व्यक्त कर रहे हैं तो वही मतदान के लिए इस परिवार के लोगों ने जो निर्णय लिया उसकी तारीफ़ भी जमकर हो रही है.