रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी खरीद-फरोख्त का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि टिकट के बदले लाखों रूपए की डिमांड की जा रही है. वायरल ऑडियो दावा किया जा रहा है कि लाखेनगर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा किसी यशवंत नाम के पार्षद उम्मीदवार से टिकट के एवज नोटों का बंडल मांग रहा है. मंडल अध्यक्ष पार्षद टिकट के लिए पैसों का डिमांड कर रहा था.
वायरल ऑडियो में मंडल अध्यक्ष पार्षद प्रत्याशी से कहता है कि टिकट के पहले बंडल (पैसा) आना चाहिए, तभी तो चुनाव प्रचार में खर्चा करेंगे. तुम दावेदारी अच्छे से करोगे तभी तो टिकट मिलेगा. बंडल का व्यवस्था करो. पर्यवेक्षक को भी खर्चा देना पड़ता है. तुम अपना टिकट फाइनल समझो. एकात्म परिसर में बैठक है, वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंच जाना.
वायरल ऑडियो