Urban Company IPO: निवेश बाजार में एक अनोखी हलचल है. Urban Company IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है. शुरुआती दिनों में मामूली 19 रुपये से शुरू हुआ यह सफर अब 27.50 रुपये तक पहुंच गया है, यानी इश्यू प्राइस से करीब 26.7% ऊपर. यह संकेत दे रहा है कि निवेशकों में लिस्टिंग से पहले ही शानदार रिटर्न की उम्मीदें जाग चुकी हैं.

Also Read This: शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत: सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,700 पर पहुंचा

Urban Company IPO

प्राइस बैंड और लिस्टिंग टाइमलाइन (Urban Company IPO)

अर्बन कंपनी का IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुलेगा. प्राइस बैंड 98–103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 145 शेयरों का लॉट खरीदना होगा, जिसके लिए न्यूनतम निवेश करीब 14,935 रुपये बैठेगा. कंपनी BSE और NSE पर 17 सितंबर को लिस्ट हो सकती है.

Also Read This: iPhone 17 Pro Max: पावरफुल बैटरी से कैमरा तक बड़े अपग्रेड, जानें 5 बड़े चेंजेस

इश्यू का स्ट्रक्चर (Urban Company IPO)

  • QIB (Qualified Institutional Buyers) के लिए न्यूनतम 75% हिस्सा
  • खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम 10%
  • NII (Non-Institutional Investors) को 15% आवंटन

कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक ऑफरिंग से 1,900 करोड़ रुपये जुटाना है.

Also Read This: AI Photo Editor: तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान! Google ने पेश किया नया AI टूल, बस लिखें और देखें चमत्कार

अर्बन कंपनी: घर और ब्यूटी सर्विस का ऑनलाइन दिग्गज (Urban Company IPO)

2014 में स्थापित Urban Company आज भारत के 51 शहरों के साथ-साथ UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब तक पहुंच बना चुकी है. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं प्रोफेशनल्स के जरिए उपलब्ध कराता है.

हाल ही में कंपनी ने ‘Native’ ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक भी लॉन्च किए हैं. इसके अलावा यह अपने सर्विस पार्टनर्स को ट्रेनिंग, फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस और ब्रांडिंग सपोर्ट भी देती है.

मार्केट और फाइनेंशियल हाईलाइट्स (Urban Company IPO)

  • 2024 में भारत का होम सर्विस मार्केट: 59.2 अरब डॉलर, अनुमान है कि 2029 तक यह 97.4 अरब डॉलर होगा.
  • ऑनलाइन सर्विस की पैठ अभी 1% से भी कम, यानी अपार संभावनाएं.
  • Q1 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 1,260.68 करोड़ रुपये (36% की बढ़त).
  • PAT (Profit After Tax) में जबरदस्त उछाल – 358% बढ़कर 239.77 करोड़ रुपये.
  • प्लेटफॉर्म पर 54,347 मासिक सक्रिय सर्विस प्रोफेशनल्स सक्रिय.

Also Read This: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम से बजट स्मार्टफोन्स तक पर भारी छूट, इस दिन होगा शुरू