Urban Genesis Smartwatch: अगर आप एक स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Urban Genesis स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच की सबसे खास बात है इसका 1.45 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले और 7 दिन तक चलने वाली बैटरी.
Also Read This: Google New Ai Feature: गूगल ने लॉन्च किया नया AI फीचर, अब स्मार्टफोन से ही मिलेगी रियल-टाइम हेल्प…

डिज़ाइन और डिस्प्ले
Urban Genesis स्मार्टवॉच का लुक काफी प्रीमियम है. इसमें मेटल चेसिस और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप दिया गया है. वॉच में दो बटन भी मिलते हैं, जिनसे आप कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं. इसका AMOLED डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन फीचर के साथ आता है, यानी स्क्रीन हमेशा ऑन रहेगी. साथ ही इसमें डाइनामिक नोटिफिकेशन बार भी है, जो स्मार्टफोन जैसा फील देता है.
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स (Urban Genesis Smartwatch)
यह स्मार्टवॉच आपकी सेहत का खास ख्याल रखती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर जैसे जरूरी हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही यह स्ट्रेस लेवल चेक करने के साथ-साथ ‘Breathe Mode’ के जरिए सांसों को कंट्रोल करने में भी मदद करती है.
Also Read This: Realme ला रही है धांसू GT 7 Series, 7000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ मिनटों में होगा फोन फुल चार्ज…
वर्कआउट और स्मार्ट फीचर्स
Urban Genesis में वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, स्किपिंग जैसे कई प्रीसेट वर्कआउट मोड्स मिलते हैं. ये वॉच Bluetooth 5.3 से लैस है और Android व iOS दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है. खास बात ये है कि इसमें Bluetooth कॉलिंग की सुविधा भी है.
AI सपोर्ट और वॉच फेसेस (Urban Genesis Smartwatch)
इस वॉच में Google Assistant और Siri जैसे AI वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट है, जिससे आप बिना हाथ लगाए कमांड दे सकते हैं. साथ ही इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेसेस दिए गए हैं.
बैटरी और मजबूती
Urban Genesis को एक बार चार्ज करने पर ये 7 दिन तक चल सकती है. इसमें IP67 रेटिंग भी दी गई है, यानी ये डस्ट और पानी से काफी हद तक सुरक्षित है. चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर मिलता है.
कीमत और उपलब्धता (Urban Genesis Smartwatch)
इस शानदार स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ ₹3,999 रखी गई है. आप इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Flipkart और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Also Read This: RBI Annual Review Meeting: सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये तक का डिविडेंड देने की संभावना, पिछले साल 50 गुना ज्यादा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें