शशि देवांगन. राजनांदगांव. नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के सूत्रधार को पकड़ने में राजनांदगांव पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. सरकारी प्रतिष्ठान में अधिकारी एन मूर्ति को पुलिस ने नक्सली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, एन वेंकट राव, एरियर सहित अन्य कई नामों से जाना जाने वाला एन मूर्ति मूलतः हैदराबाद का रहने वाला है, जो 1980 से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यो में घूम-घूमकर अर्बन नेटवर्क को संचालित कर रहा था. इसकी सूचना मिलने पर राजनांदगांव बाघनदी थाना ने कार्यवाही की है. नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के सूत्रधार के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह ने इस संबंध में देर शाम को प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देने की बात कही है.