जैसलमेर. राजस्थान में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निकाय स्तर पर राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड, जिला एवं राज्य स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन जैसलमेर में 26 जनवरी से होगा। खिलाड़ी 21 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में नगर परिषद और नगर पालिकाओं में रहने वाले इच्छुक खिलाड़ी 7 खेलों के लिए 21 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी ओलम्पिक खेल तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसके तहत जिला स्तर पर दो चरण होंगे।

नहीं है उम्र की बाध्यता
पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिताएं होगी और दूसरे चरण की प्रतियोगिता में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेलेंगी। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर भाग लेगी। नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि वेबसाइट पर खिलाडिय़ों का पंजीकरण शुरू हो गया है। संबंधित खिलाड़ी जनाधार के जरिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, जिसमें खिलाडिय़ों के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है।

शहरी ओलंपिक में जोड़ा गया बास्केटबॉल
वेबसाइट पर 7 खेलों के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक में राज्य खेल बास्केटबॉल को जोड़ा गया है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़, फुटबॉल, केवल पुरुषों के लिए, खो-खो, केवल महिलाओं के लिए, टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल और कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है।