राजस्थान. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की लोकप्रियता को देखते हुए शहरी ओलंपिक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट लेवल पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन पर अक्टूबर महीने में की थी. शहरी ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है, इसकी अंतिम तिथि 21 जनवरी है. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन 26 जनवरी 2023 से किया जायेगा.
शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100, 200, 400 मीटर दौड़, फुटबॉल और बास्केटबॉल के मुकाबलो होंगे. इसमें खो-खो में सिर्फ बालिका ही खेल सकेंगी, जबकि अन्य खेलों में बालिका और बालक दोनों खेल सकेंगे. खिलाड़ियों की संख्या की बात करें तो बालकों की 67 और बालिकाओं की 61 होगी. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग समेत कुल 6 गेम थे.
ऐसे होगा चयन
शहरी ओलंपिक खेलों में सबसे पहले वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता होगी. उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नगर पालिका और नगर परिषद स्तर पर चयन किया जाएगा. जिसमें अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलने उतरेंगे. नगर पालिका स्तर पर प्रत्येक गेम में एक-एक टीम होगी, जबकि दौसा में सिर्फ एक ही नगर परिषद है. इसलिए नगर परिषद के 55 वार्डों को 5 क्लस्टर में बांट कर टीम का गठन किया जाएगा. क्लस्टर स्तर की बेहतर टीमें फिर जिले स्तर पर खेलने उतरेंगी.
भागीदारी के लिए बाधा नहीं बनेगी उम्र
शहरी खेल का आयोजन 26 जनवरी से शुरू होगा. शहरी ओलंपिक खेलों में फुटबॉल और बास्केटबॉल दो नए गेम होंगे, जो ग्रामीण ओलंपिक में नहीं थे. खेलने के इच्छुक लोगों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है, यानी कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है, जो मैदान में उतरने के बाद प्रतिद्वंद्वी टीम से मुकाबला कर सके. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर लॉगिन कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को खेलने की परमिशन नहीं होगी. शहरी ओलंपिक खेलों में भी खास कर युवाओं में उत्साह है. रजिस्ट्रेशन को जैसे-जैसे अंतिम तारीख पास आ रही है, वैसे रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़ रही है.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
व्यक्तिगत खिलाड़ी और टीम दोनों आवदेन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है-
1-सबसे पहले आपको शहरी ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट rajoympic.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2-वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर Registration Type का चुनाव करना होगा, जिसमे आप व्यक्तिगत खिलाड़ी या टीम का चुनाव कर सकते हैं.
3-उसके बाद यदि आपने व्यक्तिगत खिलाड़ी का चुनाव किया है तो आपको जनाधार संख्या भरना होगा.
4-यदि आपने टीम का चुनाव किया है तो आपको टीम का पूरा पता भरना होगा.
5-यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर पाएंगे. इसके बाद आपका पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हो जाएगा. ध्यान रहे पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तय की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक