श्रावस्ती, विक्रम मिश्र. एक तरफ जहां किसानों को उन्नत खेती करने के लिए भारत सरकार अनेकों प्रकार की लाभकारी योजना चला कर लाभ देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर खाद को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं खाद की कालाबाजारी भी चरम पर है. प्रदेश में इन दिनों किसान खाद के लिए भटक रहे हैं.

जिले के अंदर अधिकारियों के मिली भगत से दुकानदार खुलेआम किसानों को यूरिया खाद 400-500 और सुपरफास्ट 500-600 के बीच बेच रहे हैं. दुकानदार ब्लॉक तुलसीपुर के लाल नगर सिपहिया पिपरहवा चौराहा, तुलसीपुर नगर के मिल चौराहा, इटवा चौराहा, बलरामपुर चौराहा सहित आसपास स्थानों पर बिना किसी डर के किसानों को दोनों हाथों से लूटने पर उतारू हैं.

इसे भी पढ़ें : जहरीले रसगुल्ले, सोन पापड़ी, नकली मिठाई… त्योहारों पर मिठाइयां खरीदते समय सावधान, राजधानी में FSDA ने बड़ी मात्रा में जब्त की खाद्य सामाग्री

जब किसान परेशान और हताश होकर अधिकारियों के बाद शिकायत लेकर जाता है तो वहां पर भी इन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. अधिकारी से कोई शिकायत करता है तो वे कहते हैं कोई बात नहीं सब ठीक है.