पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। जिले में जैविक खाद से कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस दिशा में दुकानदारों की लालच आड़े आ ही है. दुकानों से रसायनिक खाद बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मैलेवाड़ा और हल्बारास में कार्रवाई करते हुए बेचने के लिए रखे गए रसायनिक खाद को जब्त किया.

मुखबिर सूचना पर एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार और कृषि विभाग ने टीम बनाकर मैलेवाड़ा के इब्राहिम किराना स्टोर पर दबिश दी, जहां 20 नग नीम कोटेड यूरिया की खाली बोरिया मौके से मिली. इस दौरान दुकानदार ने मौखिक रूप से स्वीकार किया की 15 दिन पूर्व में 25 बोरिया खाद बेचेने के लिए अपने पिकअप वाहन से लाया था.

दुकानदार के खाद खरीदार किसान का नाम बताए जाने पर उसे बुलाकर 45 किलो खाद जब्त किया गया. शेष खाद को किसान ने अपने खेत में उपयोग कर लिया था. इसके अलावा खरीदी में उपयोग हुए वाहन को जब्त कर प्रकरण बनाया गया.

इसी तरह से हल्बारास में नवल नाग नाम के दुकानदार की दुकान में भी 10 किलो रासायनिक खाद को जब्त किया गया. दुकानदार ने घरेलू उपयोग के लिए खाद लाया बताया है. अचानक छापामार कार्रवाई में कुआकोंडा थाने से बल लेकर प्रशासनिक अमला पहुंचा था.