अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में यूरिया खाद की किल्लत की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में लगभग 80 प्रतिशत यूरिया खाद पहुंच चुका है, लेकिन वितरण व्यवस्था कमजोर होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय रबी फसलों में यूरिया डालना बेहद आवश्यक हो गया है, ऐसे में किसान मजबूरी में ठंड के मौसम में सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगने को मजबूर हैं।

READ MORE: ब्लैक लिस्टेड और हटा भी नहीं पाते… सड़क की जर्जर हालत पर मंत्री बोले- कई बार ठेकेदार गड़बड़ मिल जाता है; विभागीय निगरानी पर उठे सवाल

हरदा जिले के शासकीय गोदाम एमपी एग्रो पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। किसान घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई किसानों को अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। किसानों का कहना है कि वे केवल इस उम्मीद में लाइन में खड़े हैं कि जल्द ही खाद मिल जाएगी और वे अपने घर लौट सकेंगे।

READ MORE: इंदौर की KAMCO चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण आग, NPA कंपनी में अचानक हादसा या साजिश?

प्रशासन की ओर से वितरण के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें एक काउंटर महिलाओं के लिए आरक्षित है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बावजूद इसके, किसानों की संख्या अधिक होने के कारण कभी-कभी अव्यवस्था की स्थिति भी बनती नजर आ रही है। किसानों की मांग है कि वितरण व्यवस्था को और सुचारू किया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें इस तरह घंटों लाइन में खड़े होकर परेशानी न झेलनी पड़े।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H