अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से तहलका मचाने वाली Urfi Javed ने एक बार फिर से नया फैशन मार्केट में लाया है. उनकी यह ड्रेस किसी कपड़े से नहीं बल्कि पिज्जा  के स्लाइज से बनी हुई थी जिसे पहन कर वह इठलाते हुए नजर आई हैं.

 Urfi ने सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पिज्जा से बना टॉप पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो न हर बार की तरह इस बार भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब लोग Urfi के इस फैशन पर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.

उड़ाने लगे लोग हंसी

Urfi के इस ड्रेसिंग स्टाइल पर लोग दिल खोल कर कमेंट कर रहे हैं. उनकी हंसी उड़ाते हुए एक यूजर Urfi के वीडियो पर कमेंट किया है- नहीं, हमें समोसा पसंद है. हम देसी लोग हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमने चॉकलेट और आइसक्रीम का कहा था, आप पिज्जा बनके आ गईं. इसके पहले भी Urfi का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जादू के लुक में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने ब्लू ओवरऑल गाउन में दिखी थीं. उन्होंने ब्लू मास्क भी पहना था, जो इसी ड्रेस का हिस्सा था. इस आउटफिट में बस उनकी आंखे और होंठ दिखाई दे रहे थे. उनकी इस ड्रेस पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.

https://www.instagram.com/reel/CtY-Y2KPVy3/?igshid=NjFhOGMzYTE3ZQ==