एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस वीडियो में उन्होंने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की बॉडी पर बाते करते दिख रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात के लिए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर माफी मांग चुकी हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया सेंशेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उर्फी ने लिखा, ‘हम सभी ने ऐसी बातें’
बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का बचाव किया है. सोशल मीडिया सेंशेशन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा ‘जब हम युवा होते हैं तो हमें कुछ भी बेहतर नहीं पता होता, हम हर दिन सीखते और बढ़ते हैं. हम सभी ने अतीत में ऐसी बातें कही हैं, जिनसे अब हम सहमत नहीं हैं, क्योंकि हम विकसित होते हैं, बदलते हैं, हमारे नैतिक मूल्य भी बदलते हैं. विचारधाराओं में भी बदलाव होता है. मैंने पिछले इंटरव्यू में भी कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो मुझे पसंद नहीं हैं’.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

मृणाल ने सफाई देकर मांगी थी माफी
गुरुवार को मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस टिप्पणी पर सफाई दी थी कि उन्होंने इरादतन कोई बात नहीं कही थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ’19 साल की उम्र में मैंने टीनएज में कई ऐसी बेवकूफी भरी बेतुकी बातें कही थीं. मुझे यह समझ नहीं थी कि आवाज में कितनी ताकत होती है या महज मजाक में भी कहे गए शब्द कितना दुख पहुंचा सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है. मेरा इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था. यह एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कही गई बात थी. यह मजाक हद से ज्यादा बढ़ गया। काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते. समय के साथ, मैं समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसी को सच में महत्व देती हूं’.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि ये वीडियो तब का है जब मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) टीवी के शो कुमकुम भाग्य में काम करती थीं. वायरल हो रहे वीडियो में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अपने को-स्टार से पूछती हैं कि ‘क्या वो किसी ऐसी लड़की से शादी करेंगी जिसके मसल्स हैं. उनके को-स्टार जवाब देते हैं कि वो एक टोंड लड़की से शादी करना चाहते हैं. जिसके जवाब में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) कहती हैं- जाओ बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से जाकर शादी कर लो. मैं उनसे बहुत बेहतर हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक