Urfi Javed Fake Video Mumbai police: बीग बॉस OTT फेम उर्फी जावेद की अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. सोशल मीडिया में उनकी वीडियो वायरल होते रहती है, बीते दिनों उर्फी जावेद ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जिसमें उनपर IPC की 4 धाराएं लगाई हैं.

आपको बता दें कि ऊर्फी जावेद का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे। हालांकि ये वीडियो मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट था. खुद उर्फी ने इस बात का खुलासा किया कि उनका वीडियो पूरी तरह से फेक है. लेकिन अब रील लाइफ की इस एक वीडियो की वजह से उर्फी रीयल लाइफ में मुश्किल में पड़ गई है. वहीं उर्फी की इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने कहा कि उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की गई है. ऐसे में उर्फी पर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है.

देखें मुंबई पुलिस का एक्स पोस्ट

मुंबई पुलिस ने ऊर्फी जावेद के लेटेस्ट वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि – “सस्ते प्रमोशन के लिए कोई देश के कानून को नहीं तोड़ सकता है. अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से कथित तौर पर एक महिला को अरेस्ट किया जाने वाला वायरल वीडियो सच नहीं है. इसमें पुलिस के प्रतीक चिन्ह और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है. इस भ्रम फैलाने वाले वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धारा 171, 419, 500 और 34 आईपीसी के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है.

Read more-Video : मुंबई पुलिस ने Urfi Javed को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला …

गौरतलब है की इस मामले में सिर्फ उर्फी ही नहीं उनके आलावा 3 और लोगों के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि 3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उस केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है. फेक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे जब्त कर लिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus