अपने अजीबो-गरीब फैशन के कारण एक बार फिर से Urfi सुर्खियों में है. लक्मे फैशन वीक में शिरकत करने पहुंची Urfi स्विमिंग कॉस्टयूम में नजर आईं, ये बात अलग है कि उन्होंने इसके ऊपर एक श्रग पहना हुआ था, जो काफी खुला हुआ था. लेकिन अपने इस अजीबो-गरीब अंदाज के कारण एक बार फिर से Urfi ट्रोलिंग का शिकार हो गई.

Urfi का या वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस ड्रेस को लेकर उन्हें तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें कपड़े पहनने की फिर से नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं. Urfi यह बोल्ड अवतार का लोगों को रास नहीं आ रहा है शो में पहुंचते ही वह फोटोग्राफर को पोज देते हुए नजर आए इस दौरान उन्होंने कई बोल्ड पोज दिए हैं.

Urfi Javed

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विरल भयानी की वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है. एक ने लिखा कि उर्फी ने डायपर पहना है. एक ने लिखा है कि कुछ तो पर्दा करो सामने वाले से. एक ने लिखा है कि अरे, कपड़ा किसने नोच लिया. एक ने लिखा है कि कहां से आते हैं यह लोग. वहीं एक ने लिखा है कि ‘काश, मैं तुझे गाली दे पाती.’ एक ने लिखा है कि मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –