कुमार इंदर, जबलपुर। भोपाल की हमीदिया अस्पताल में हुए दर्दनाक घटना को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक अर्जेंट एप्लीकेशन दायर की गई है। एप्लीकेशन में इस घटना पर जल्द से जल्द सुनवाई कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग और जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय करने की विधि दरख्वास्त की गई है।

आपको बता दें कि एप्लीकेशन नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के द्वारा दायर की गई है। गौरतलब है कि नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने सतना जिले में साल 2014 में घटी घटना को लेकर पहले से एक याचिका पेंडिंग है। याचिका में सतना में साल 2014 में घटी घटना को लेकर कहा गया है कि, सतना के जिला अस्पताल में भी सरकारी लापरवाही के चलते अस्पताल में आग लगी थी जिसमें कई बच्चे घायल हुए थे और एक बच्चे की मौत हुई थी। लिहाजा उसी याचिका को ग्राउंड बनाते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घटी घटना को लेकर एक अर्जेंट एप्लीकेशन लगाई गई है। जिसमे भोपाल के सरकारी अस्पताल में 8 नवम्बर को घटी घटना को सरकारी सिस्टम का फेलियर बताया गया है। एप्लिकेशन के जरिए जिम्मेदारों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।