Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की वोटिंग में भी मतदाताओं से रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की है।
पीएम ने की दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-“बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
मतदान करना हमारा दायित्व- सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
3 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ भी हैं।
पहले चरण में हुई थी 65.08 फीसदी वोटिंग
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में आजादी के बाद सर्वाधिक 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था। पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 जबकि पुरुषों का 61.56 फीसद रहा। मीनापुर सीट पर सबसे ज्यादा 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

