नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के अखाड़े में बॉलीवुड़ सितारे राजनीतिक पार्टियों का दामन थाम रहे हैं, इसी क्रम में आज मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी हैं. राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. इससे एक दिन पहले जया प्रदा ने बीजेपी और दक्षिण सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहन बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन किया था.
भाजपा के गोपाल शेट्टी से होगा मुकाबला
कांग्रेस उर्मिला को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. राजनीतिक सूत्रों ने पहले ही अभिनेत्री के नाम पर बन रही चर्चा के बारे में संकेत दे दिए थे. बुधवार दोपहर 2 बजे उन्हें पार्टी में शामिल किया गया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा भी मौजूद थे.
इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए कई कलाकारों और खिलाड़ियों को टिकट दिए हैं और अब कांग्रेस भी उसी रहा पर चल रही है. यह सीट अभी तक भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि उर्मिला पहले मुंबई में भाजपा की सहयोगी पार्टी रही शिवसेना की सदस्य रह चुकी हैं.