बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2012 में उन्होंने ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का खिताब जीता था. वो कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.

बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने साल 2013 में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ (Singh Saab the Great) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था, जिसके बाद से वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गईं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘सनम रे’ (2016), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016), ‘हेट स्टोरी 4’ (2018) और ‘पागलपंती’ (2019) शामिल हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

म्यूजिक वीडियोज़ और वेब सीरीज में भी दिखाया टैलेंट

फिल्मों के अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है, जो यूट्यूब पर खूब वायरल हुए हैं. उनके कुछ मशहूर गाने ‘लव डोज़’, ‘तेरी लोड वे’, ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ जैसे हिट रहे हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हो गई हैं और वेब सीरीज व डिजिटल कंटेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं.

इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ रही लोकप्रियता

सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी पहचान बना रही हैं. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भाग लिया और रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल से सुर्खियां बटोरी हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ऐसा है वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक बड़े पैन-इंडिया फिल्म और एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. अपने ग्लैमरस लुक्स और शानदार डांस मूव्स के लिए मशहूर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आने वाले सालों में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी.