बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ लंदन में चोरी हो गई है. हाल ही में उन्होंने दावा किया है कि गैटविक एयरपोर्ट से 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया है. विंबलडन प्रतियोगिता के लिए लंदन गई एक्ट्रेस ने बैग अचानक लगेज बेल्ट से गायब हो गया, कई बार ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

बता दें कि इस मामले पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की तरफ से उनकी टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “एक प्लैटिनम एमिरेट्स सदस्य और विंबलडन में भाग लेने वाली एक ग्लोबल आर्टिस्ट के रूप में, मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की हमारी उड़ान के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैगेज चोरी हो गया.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

लंदन एयरपोर्ट से 70 लाख के गहनों का बैग चोरी

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस बयान में आगे लिखा- “हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से सीधे गायब हो गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा का एक खतरनाक उल्लंघन. यह मामला केवल खोए हुए बैग का नहीं है… यह सभी यात्रियों की जवाबदेही, सुरक्षा और सम्मान का भी है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

उर्वशी रौतेला की मां ने किया था दावा

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस की मां ने उनकी पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर भी चोरी का आरोप लगाया था. मीरा रौतेला ने दावा किया कि वेदिका 2015 से 2017 तक उर्वशी के साथ भी जुड़ी रहीं और इस दौरान चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहीं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मां ने दावा किया, “वेदिका प्रकाश शेट्टी ने 2015-2017 के दौरान मेरी बेटी के लिए 24/7 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के रूप में काम किया. लास वेगास में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से लौटने के बाद और उसके बाद 2016 में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज सौंपे जाने के दौरान उर्वशी की असिस्टेंट के लिए उन्हें रखा गया था. इस दौरान, उन्हें उर्वशी के कपड़ों, भारी गाउन और निजी सामान से लेकर कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं थीं. हालांकि, जल्द ही हमें पता चला कि उन्होंने चोरी और धोखाधड़ी के कई काम किए थे.”

बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बॉलीवुड में ‘सिंह साहब द ग्रेट’, ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘हेट स्टोरी 4’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो ‘लव डोज’ और ‘बिजली की तार’ जैसे म्यूजिक वीडियो के लिए भी फेमस हैं,