दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच चल रहा तनाव अपने चरम पर है। अब अमेरिका ने चीन को एक और झटका दिया है।
दरअसल, अमेरिका ने अपने शेयर बाजार से चीन की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को बाहर करने का फैसला लिया है। अब इन कंपनियों को अमेरिकी शेयर बाजार से डीलिस्ट किया जाएगा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार से बाहर होने वाली कंपनियों में चाइना मोबाइल लिमिटेड, चाइना टेलीकॉम कॉर्पोरेशन, चाइना यूनिकॉम हॉन्गकॉन्ग लिमिटेड शामिल है। इन कंपनियों के संबंध चाइनीज आर्मी के साथ पाए गए हैं। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड रहेगी। इसके साथ ही इन कंपनियों को डिलिस्ट करना शुरू कर दिया जाएगा।
उधर, अमेरिका की इस कार्रवाई से बौखलाया चीन अब जवाबी कार्रवाई में जुट गया है। अब चीन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज द्वारा अपनी तीन बड़ी दूरसंचार कंपनियों को एक्सचेंज से हटाने की घोषणा पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे अमेरिकी व चीन के बीच पहले से जारी तनाव और बढ़ सकता है। चीन के वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इससे अमेरिकी पूंजी बाजार के प्रति सभी पक्षों का भरोसा कमजोर होगा।