दिल्ली। सोशल मीडिया लोग भले ही मजे लेकर इस्तेमाल करते हों लेकिन इनसे सेनाओं को बड़ा खतरा पैदा हो गया.है।

अमेरिकी सेना ने सोशल मीडिया एप टिक टॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सेना ने कहा है कि इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। सेना ने कहा है कि टिकटॉक एप से साइबर अटैक का खतरा है और इसके जरिए सेना का जासूसी हो सकती है। इसलिए इसपर बैन लगाया गया है।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबिन ओचोआ ने कहा कि सेना के टिकटॉक एप इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। यह प्रतिबंध देश की नेवी और रक्षा विभाग दोनों पर लगाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय नौसेना ने फेसबुक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था।