104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिका की US एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट अमृतसर (Amritsar) पहुंच गई है. दोपहर 2 बजे अवैध भारतीय प्रवासियों को पहला जत्था भारत पहुंचा. इनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल है. इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं जो अमृतसर एयरपोर्ट के भीतर ही रहेंगे और इन्हें वहीं से सीधे गुजरात (Gujrat) भेजा जाएगा. अमेरिका (United States) से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा (Mexico-United States border) में पकड़ा गया था. ये भारत (India) से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी. 

JCB और हाथी के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो, गजराज ने जेसीबी मशीन को कई फीट ऊपर उठाकर पटका, Watch Video

अवैध प्रवासियों का पहला जत्था अमेरिका से भारत पहुंच चुका है. 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 104 अवैध अप्रवासी हैं.

छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं

अमेरिका का यह सैन्य विमान भारतीय समय के अनुसार 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से रवाना किया गया था. पहली बार है जब अमेरिका अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे.

2 खोखा दो और बेटे को ले जाओ: मशहूर बिल्डर के बेटे का अपहरण, साइकिल चलाते समय 7 साल के बच्चे को कार में अगवा कर ले गए किडनैपर

भारत लाए गए 104 अप्रवासियों में सबसे ज्यादा हरियाणा और गुजरात के 33-33 लोग शामिल है. इसके अलावा पंजाब के 30, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश-चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं. इनमें 8–10 साल के बच्चों के साथ कुछ परिवार भी शामिल हैं. अमृतसर लाए गए अप्रवासियों को लेकर पंजाब पुलिस का कहना है कि इन्हें डिटेन करने का फिलहाल कोई आदेश नहीं हैं. न ही सरकार ने कोई डिटेंशन सेंटर बनाया है. ऐसे में संभावना है कि एयरपोर्ट पर क्लियरेंस के बाद इन्हें इनके घर रवाना कर दिया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m