दिल्ली. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार में एजीएक्स निफ्टी भी दबाव में है। उधर ट्रंप और शी जिनपिंग ट्रेड वार्ता टलने से कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो यूएस मार्केट में ट्रेड टेंशन फिर हावी हो गया है। कारोबार में डाओ 220 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ है।
ट्रंप ने शी जिंगपिंग के साथ मुलाकात टाल दी है। ट्रंप ने कहा है कि वे 2 मार्च की डेडलाइन से पहले ट्रेड डील पर आगे बात नहीं करेंगे। चीन पर ट्रंप के बयान से डाओ 220 अंक गिरकर बंद हुआ।
बता दें कि 1 मार्च को टैरिफ लगाया जाना है। कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स और नैस्डैक भी करीब 1 फीसदी फिसलकर बंद हुए हैं। उधर कच्चा तेल भी 2 फीसदी फिसल गया है और ब्रेंट 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है।