Alaska Earthquake Update: अमेरिका में भूकंप (US Earthquake) आया है। अमेरिकी राज्य अलास्का में 7.3 की तीव्रता से आए भूकंप ने सबकुछ हिला कर रख दिया। अमेरिकी राज्य अलास्का के तट पर दोपहर 12.37 बजे तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में था। तेज भूंकप के बाद अलास्का में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप के बाद सभी घरों से बाहर की ओर दौड़े। भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने पहले 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न मनाते हुए की थी हवाई फायरिंग… पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने NIA को बताया रूह कंपा देने वाला सच

वहीं दूसरी तरफ देर रात भारती की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी। हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता के भूकंप लोगों ने महसूस किए गए। इसका केंद्र रोहतक से 17 किलोमीटर पूर्व, 10 किलोमीटर गहराई में था। खेरी सांपला और खरखौदा जैसे आसपास के कस्बों में 2-5 सेकंड तक झटके महसूस किए गए जिससे लोग सहम गए। कंपन से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें:  ‘सावन’ में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा; PM धन-धान्य कृषि योजना पर खर्च करेगी 24 हजार करोड़; ग्रीन एनर्जी पर भी खर्च होंगे 27 हजार करोड़

अलास्का के रसबेरी द्वीप में एक बड़े भूकंप के बाद जलस्तर में भारी गिरावट आई है! पहली तस्वीर में सामान्य जलस्तर दिखाया गया है, दूसरी तस्वीर में भूकंप के बाद का जलस्तर दिखाया गया है।

अमेरिका के अलास्का के सैंड पॉइंट के पास बुधवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण नेशनल वेदर सर्विस ने सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। सैंड पॉइंट अलास्का प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी पोपोफ आइलैंड पर स्थित है। यह अलास्का के एंकोरेज से लगभग 600 मील दक्षिण-पश्चिम में है। यूएसजीएस (यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार, भूकंप सैंड पॉइंट से 54 मील दक्षिण में आया, जिसका केंद्र धरती के 20 किलोमीटर गहराई में था।

यह भी पढ़ें:  ‘बाबर क्रूर विजेता, अकबर सहिष्णु और औरंगजेब मंदिर-गुरुद्वारे तोड़ने वाला…’, NCERT ने कक्षा 8वीं की किताब में कई बड़े बदलाव किए

अमेरिका में कहां-कहां मंडरा रहा सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के साथ कैनेडी एंट्रेंस, अलास्का से यूनिमक पास और प्रशांत महासागर के तटीय इलाके में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। शअलास्का भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका है। यहां 1964 में 9.2 की तीव्रता का भी भूकंप आ चुका है। अब एक बार फिर पूरा राज्य दहशत में आ गया है।

यह भी पढ़ें: ‘कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते…,’ : CDS अनिल चौहान बोले- विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमें कमजोर बना रही, लोअर स्पेस की लड़ाई पर अब फोकस

प्रशासन ने तटीय इलाकों को छोड़ने की दी सलाह

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बीच प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा है। उनालास्का में रहने वाले करीब 4100 मुछआरों को तट खाली करने का सुझाव दिया गया है। किंग कोव में रहने वाले 870 लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप आ चुका है। 16 जुलाई को टेक्सास में 1.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। वहीं 23 जून को डेनाली बरो, एंकरेज और अलास्का में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m