US Embassy on illegal immigrants: अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी को लेकर देश में सियासी संग्राम मचा हुआ है. इसी बीच भारत वापस भेजे गए प्रवासियों को लेकर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी किया है. बुधवार को अमेरिका में अवैध तरीके से घूसते हुए पकड़ जाने वाले 104 भारतीयों को हाथ पैर बांधकर अमेरिकी सैन्य विमान से भारत भेजा गया था. इस पर अमेरिकी दूतावास ने कहा, जो भी अमेरिका में अवैध तरीके से घुसेगा, उसे वापस भेज दिया जाएगा. इन अवैध एलियंस (प्रवासियों) को देश से निकालने के लिए इमिग्रेशन कानूनों का ईमानदारी से पालन करना अमेरिकी की नीति है.

एसपी विनोद चौबे की हत्या में शामिल नक्सली कमांडर का कबूलनामा, ‘माओवादियों के हाथों से निकल गया है अबूझमाड़’

अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को डिर्पोटेशन शुरू कर दिया है. इसके तहत अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को पहला जत्था कल भारत पहुंचा. 104 भारतीयों को सैन्य विमान में हाथ पैर बांधकर भारत लाया गया. भारतीय नागरिकों को इस तरह से वापस भेजना भारत में जमकर चर्चा हो रही है.

जर्सी के बाद अब धोनी के नए घर का नंबर भी ‘7’, दीवारों में माही का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट, जानें कैप्टन कूल के नए बंगले में क्या कुछ है खाश

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि, जो भी अमेरिका में अवैध तरीके से घुसेगा, उसे वापस भेज दिया जाएगा. दूतावास ने कहा कि, इमिग्रेशन कानूनों को अमेरिका में लागू करना राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. प्रवासियों को दूतावास ने भी ट्रंप की तहर एलियन कहकर संबोधित किया. अमेरिकी दूतावास ने कहा, इन अवैध एलियंस (प्रवासियों) को देश से निकालने के लिए इमिग्रेशन कानूनों का ईमानदारी से पालन करना अमेरिकी की नीति है.

मौलाना साजिद रशीदी ने जारी किया वीडियो, बताया क्यों दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिया वोट…

बता दें कि डिर्पोटेशन के तहत अमेरिका के मिलिट्री प्लेन से भारत आने वाले कुल 104 भारतीय नागरिकों में 79 पुरुष और 25 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इन भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था. ये सभी भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H