अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएल के कथित ड्रग आतंकवादियों पर हवाई हमले जारी हैं। शुक्रवार अमेरिकी नौसेना ने फिर ड्रग तस्करों की एक जहाज को समुद्र में हवाई हमला करके उड़ा दिया। इस दौरान कम से कम 4 ड्रग आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने तस्करों की बोट पर अमेरिकी सेना के हमले का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर यह हमला किया गया। हेगसेथ ने कहा कि तस्करों को रोकने और अमेरिकियों को नशे से बचाने के लिए आगे भी ऐसे हमले जारी रहेंगे।
धमाके के साथ उड़ गई बोट
पीटर हेगसेथ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि तथाकथित ड्रग तस्करों को आशंका हो जाती कि उनका कोई पीछा कर रहा है, लिहाजा वह तेजी से भागने का प्रयास करते दिख रहे हैं। मगर इसी दौरान अमेरिका की नौसेना तस्करों की बोट पर एक जोरदार धमाका करती है। इसके बाद बोट के परखच्चे उड़ जाते हैं। समुद्र में देर तक बोट से आग और धुआं उठता दिखाया दे रहा है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पोस्ट में क्या लिखा
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने पोस्ट में लिखा, “आज सुबह, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर, मैंने USSOUTHCOM के उत्तरदायित्व क्षेत्र में नामांकित आतंकवादी संगठनों से संबद्ध एक नशा-तस्करी जहाज़ पर घातक, सशस्त्र हमला करने का निर्देश दिया। जहाज़ पर मौजूद चार पुरुष नशा-आतंकवादी उस हमले में मारे गए, और ऑपरेशन में किसी अमेरिकी बल को कोई क्षति नहीं पहुँची। यह हमला वेनेज़ुएला के तट के ठीक बाहर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में तब किया गया जब वह जहाज़ अमेरिका की ओर हमारे लोगों को ज़हर देने के इरादे से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ ले जा रहा था।”
खुफिया एजेंसियों की सूचना पर किया हमला
पीटर हेगसेथ ने लिखा, “हमारी खुफिया जानकारी ने निस्संदेह पुष्टि की कि यह जहाज़ नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था, जहाज़ पर सवार लोग नशा-आतंकवादी थे, और वे एक ज्ञात नशा-तस्करी ट्रांज़िट मार्ग पर संचालित हो रहे थे। ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक कि अमेरिकी लोगों पर होने वाले हमले समाप्त नहीं हो जाते!!!!”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक