US Former NSA John Bolton Attack On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ लगाने का इंडिया में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी भारी विरोध हो रहा है। पूर्व नेता और राजनीति विशेषज्ञ लगातार ट्रंप की नीतियों को खुलकर विरोध कर रहे हैं। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने भारत पर भारीभरकम टैरिफ लगाने का विरोध करते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। जॉन बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की एक घटिया नीति ने भारत को अमेरिका से दूर कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों ने दशकों की उन कोशिशों को बर्बाद कर दिया है, जिनसे भारत को रूस से दूर रखने और चीन के खतरे से आगाह करने की कोशिश की जा रही थी।

जॉन बोल्टन का ये बयान उस वक्त सामने आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की है। इस दौरान शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन और नरेन्द्र मोदी एक साथ हंसते नजर आ रहे थे और माना जा रहा है कि ऐसा अमेरिका को संदेश देने के लिए किया गया था।

पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पश्चिमी देश, खासकर अमेरिका, दशकों से भारत को रूस से दूर करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे वह उनसे हथियार खरीदना बंद कर दे। ट्रंप ने अपनी विनाशकारी टैरिफ नीति के जरिए इन कोशिशों को “बर्बाद कर दिया”। ट्रंप की नीतियों की वजह से भारत अब रूस के करीब जा रहा है और चीन से भी निकटता बढ़ा रहा है। अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा है कि ट्रंप की नीतियों ने भारत को रूस और चीन के करीब धकेल दिया है। बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीतियों और भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने के उनके दावों ने स्थिति को खराब कर दिया है।

टैरिफ नीति और विवाद

बोल्टन ने कहा कि ट्रंप ने जो काम किए हैं, उनसे भारतीयों को ठेस पहुंची है। ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, जबकि भारत का मानना था कि वह अमेरिका के साथ विवादों को सुलझाने के करीब है। इसके बाद, उन्होंने रूसी तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी। बोल्टन के मुताबिक ट्रंप ने भारत पर एक और 25% का टैरिफ लगाया, लेकिन रूस या चीन पर कोई टैरिफ नहीं लगाया। वह रूसी तेल और गैस के सबसे बड़े खरीदार हैं।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप का दावा

बोल्टन ने कहा कि स्थिति को और खराब करने के लिए, जब कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, तो ट्रंप ने इसे शांत कराने का पूरा श्रेय लिया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म कर दिया। बोल्टन के मुताबिक, ट्रंप के इस दावे से भारत बेहद नाराज हुआ है। ट्रंप ने मई 10 से अब तक 40 से ज्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की है।

डोनाल्ड ट्रंप के रह चुके हैं पूर्व सलाहकार
जॉन बोल्टन ने 2018 से 2019 तक ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्य किया था। हालांकि बाद में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से विदेश नीति संबंधी मतभेदों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व अमेरिकी NSA ने इस बात पर जोर दिया, कि ट्रंप के संकीर्ण आर्थिक दृष्टिकोण के व्यापक भू-राजनीतिक परिणाम होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रंप की टैरिफ रणनीति, प्रमुख आर्थिक और राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m