Trump On US H-1B Visa: इमिग्रेशन पर सख्त कदम की आड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आम भारतीयों (Indians) को निशाना बना रहे हैं। ट्रंप ने बड़ा एक्शन लेते हुए 85,000 वीजा को रद्द कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने इसकी जानकारी दी है। विभाग ने कहा कि 85 हजार रद्द वीजा में 8000 स्टूडेंट वीजा हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुना छात्र वीजा रद्द किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में वीजा रद्द करने का कारण वीजा अवधि से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुकना, आपराधिक गतिविधियां और आतंकवाद का समर्थन करना शामिल हैं।

इतना ही नहीं अमेरिका ने H1-B वीजा के भारतीय आवेदकों के लिए अपॉइंटमेंट की तारीख भी पोस्टपोन्ड कर दी है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि अपॉइंटमेंट की तारीख 2026 के लिए पोस्टपोन्ड कर दी गई है तो वह इंटरव्यू के लिए पिछली तारीख के बजाय नई तारीख पर वाणिज्य दूतावास आएं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। पोस्ट में विभाग ने लिखा, ‘जनवरी से अब तक 85,000 वीजा रद्द किए गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो फिलहाल इसे बंद करने वाले नहीं हैं, ये जारी रहेगा। पोस्ट के साथ डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें वह ‘मेक अमेरिका सेफ अगेन’ स्लोगन के साथ नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट इस बात का संकेत है कि वीजा को लेकर यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन के सुरक्षा एजेंडे का केंद्र बिंदु है।

यहूदी विरोधी और चरमपंथी समूहों के समर्थक ट्रंप के निशाने पर

अमेरिकी न्यूज एजेंसी सीएनएन के अनुसार अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि 8000 से ज्यादा स्टूडेंट वीजा रद्द किए गए हैं। विदेश विभाग का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दुगना वीजा रद्द किए गए हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि ज्यादातर वीजा ड्राइविंग अंडर इन्फ्लूएंस, हमले और चोरी की घटनाओं को देखते हुए रद्द किए गए हैं क्योंकि ऐसी घटनाओं में शामिल लोग अमेरिकी नागरिकों के लिए सीधा खतरा हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ट्रंप प्रशासन के निशाने पर वह छात्र हैं, जो गाजा को लेकर प्रदर्शन करने में शामिल हैं और जिन पर यहूदी विरोधी होने और चरमपंथी समूहों का समर्थन करने के आरोप लगते रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m