Donald Trump called PM Modi Best Friend: 50% टैरिफ लगाने के कारण भारत-अमेरिका के बीच चल रही तकरार के बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीएम नरेंद्र मोदी की याद आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे आने वाले हफ्तों में अपने ‘बहुत अच्छे दोस्त’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यूएस और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता (US-India trade) में सफल नतीजे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है। यूएस राष्ट्रपति के ट्वीट को टैग करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएँ भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि- हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूँ। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

दरअसल ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से आगामी हफ्तों में बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए इस वार्ता का सफल निष्कर्ष निकलेगा।
भारत-अमेरिका संबंधों को बताया था ‘खास’
इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने अमेरिका-भारत संबंधों को ‘खास’ बताया था। साथ ही अपने और पीएम मोदी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया था। ट्रंप ने कहा था कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे फिलहाल जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है। भारत और अमेरिका का संबंध बहुत खास है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच थोड़े मतभेद हो जाते हैं।
जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और इसे पूरा स्वीकार करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक